भाजपा का धरना मेयर की माफी के बिना खत्म

मेयर के खिलाफ भाजपा का धरना बिना माफी समाप्त हो गया है। भाजपा नेताओं ने मेयर से धरना स्थल पर आकर माफी मांगने की मांग कर रहे थे, लेकिन न मेयर आई और न माफी मांगी। अंतत: भाजपा ने धरने को समाप्त कर दिया। भाजपा पार्षदों से दुर्व्यवहार के बाद मेयर इंदरजीत कौर के खिलाफ मोर्चा खोला था। मेयर के खिलाफ भाजपा पार्षद व नेताओं के छठे दिन देर रात को निगम कमिश्नर की पहल पर भाजपा नेता धरना खत्म करने को राजी हो गए। भाजपा जिला प्रधान रजनीश धीमान ने कहा कि दोनों पक्षों में आपसी सहमति के बाद शहर के हित में धरने को खत्म कर दिया है। निगम जोन डी में 6 दिन से चल रहा था धरना: भाजपा पार्षद व नेता छह दिन पहले विवाद को मुद्दा बनाते हुए मेयर इंदरजीत कौर के खिलाफ निगम के जोन डी में धरना देकर बैठ गए थे। भाजपा नेताओं की मांग थी कि मेयर यहां आकर माफी मांगे तब तक यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा। भाजपा नेताओं का आरोप था कि निगम में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ सही व्यवहार नहीं हो रहा है। भाजपा नेताओं के इस कदम को गंभीरता से लेते हुए धरने में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़, पूर्व सांसद श्वेत मलिक समेत तमाम नेता धरने में पहुंचे। भाजपा नेताओं ने कहा कि सत्ता के अहंकार के कारण मेयर यहां नहीं आ रही है। भाजपा नेताओं ने तमाम दावे किये, लेकिन छह दिनों के लगातार धरने के बाद भी उनकी मांग मानने को मेयर राजी नहीं हुई। बुधवार देर रात को भाजपा नेताओं व पार्षदों ने पीएयू में मेयर इंदरजीत कौर, विधायक मदन लाल बग्गा व दलजीत सिंह भोला के साथ बैठक कर धरने को खत्म कर दिया। मेयर व विधायकों के साथ बैठक में सहमति बनी भाजपा के जिला प्रधान रजनीश धीमान ने कहा कि मेयर व विधायकों के साथ बैठक हुई, जिसमें दोनों पक्ष की आपसी सहमति बन गई जिससे धरने को खत्म करने का फैसला किया गया। मेयर ने आश्वासन दिया है कि भाजपा पार्षदों के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। धीमान ने कहा कि हमारे धरना मेयर से माफी के लिए नहीं था, ये कोई निजी लड़ाई नहीं थी। केवल जनता के हितों के लिए थी। अब तक हो यह रहा था कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जगह सत्तारूढ़ दल के हारे हुए उम्मीदवारों के काम हो रहे थे। इस समस्या दो दूर करने का अब मेयर व कमिश्नर ने आश्वासन दे दिया है। पार्षदों के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज करवाई गई है, दोनों पक्षों की सहमति हो गई तो वह भी खारिज हो जाएगी।

Aug 8, 2025 - 06:57
 0
भाजपा का धरना मेयर की माफी के बिना खत्म
मेयर के खिलाफ भाजपा का धरना बिना माफी समाप्त हो गया है। भाजपा नेताओं ने मेयर से धरना स्थल पर आकर माफी मांगने की मांग कर रहे थे, लेकिन न मेयर आई और न माफी मांगी। अंतत: भाजपा ने धरने को समाप्त कर दिया। भाजपा पार्षदों से दुर्व्यवहार के बाद मेयर इंदरजीत कौर के खिलाफ मोर्चा खोला था। मेयर के खिलाफ भाजपा पार्षद व नेताओं के छठे दिन देर रात को निगम कमिश्नर की पहल पर भाजपा नेता धरना खत्म करने को राजी हो गए। भाजपा जिला प्रधान रजनीश धीमान ने कहा कि दोनों पक्षों में आपसी सहमति के बाद शहर के हित में धरने को खत्म कर दिया है। निगम जोन डी में 6 दिन से चल रहा था धरना: भाजपा पार्षद व नेता छह दिन पहले विवाद को मुद्दा बनाते हुए मेयर इंदरजीत कौर के खिलाफ निगम के जोन डी में धरना देकर बैठ गए थे। भाजपा नेताओं की मांग थी कि मेयर यहां आकर माफी मांगे तब तक यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा। भाजपा नेताओं का आरोप था कि निगम में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ सही व्यवहार नहीं हो रहा है। भाजपा नेताओं के इस कदम को गंभीरता से लेते हुए धरने में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़, पूर्व सांसद श्वेत मलिक समेत तमाम नेता धरने में पहुंचे। भाजपा नेताओं ने कहा कि सत्ता के अहंकार के कारण मेयर यहां नहीं आ रही है। भाजपा नेताओं ने तमाम दावे किये, लेकिन छह दिनों के लगातार धरने के बाद भी उनकी मांग मानने को मेयर राजी नहीं हुई। बुधवार देर रात को भाजपा नेताओं व पार्षदों ने पीएयू में मेयर इंदरजीत कौर, विधायक मदन लाल बग्गा व दलजीत सिंह भोला के साथ बैठक कर धरने को खत्म कर दिया। मेयर व विधायकों के साथ बैठक में सहमति बनी भाजपा के जिला प्रधान रजनीश धीमान ने कहा कि मेयर व विधायकों के साथ बैठक हुई, जिसमें दोनों पक्ष की आपसी सहमति बन गई जिससे धरने को खत्म करने का फैसला किया गया। मेयर ने आश्वासन दिया है कि भाजपा पार्षदों के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। धीमान ने कहा कि हमारे धरना मेयर से माफी के लिए नहीं था, ये कोई निजी लड़ाई नहीं थी। केवल जनता के हितों के लिए थी। अब तक हो यह रहा था कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जगह सत्तारूढ़ दल के हारे हुए उम्मीदवारों के काम हो रहे थे। इस समस्या दो दूर करने का अब मेयर व कमिश्नर ने आश्वासन दे दिया है। पार्षदों के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज करवाई गई है, दोनों पक्षों की सहमति हो गई तो वह भी खारिज हो जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow