वृद्धाश्रम और रेड क्रॉस भवन का दौरा किया
लुधियाना| मॉडल टाउन स्थित गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की 10 बच्चों और 4 टीचर्स की टीम ने वीरवार को वृद्धाश्रम और रेड क्रॉस भवन का दौरा किया। वृद्धाश्रम में टीम ने बुजुर्गों के साथ वक्त बिताया और कहानियों को सुना। वहीं, रेड क्रॉस भवन में टीम ने बच्चों बात की। टीम ने दोनों जगह पर हाथ से बनीं राखियां, सेब, बिस्कुट समेत अन्य खाने की चीजों को दान किया।

What's Your Reaction?






