नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हुई
लुधियाना| थाना सदर के अधीन आते सुआ रोड स्थित गुरुनानक कॉलोनी में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो काफी समय से नशे की लत से जूझ रहा था। जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम युवक ने नशे की भारी मात्रा ले ली थी, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत डीएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। जांच अधिकारी एएसआई हरभजन सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

What's Your Reaction?






