बंगाली लाइटों से सजेगा राजा का दरबार, आलौकिक दृश्य होगा
लुधियाना| बीआरएस नगर में ओरिएंट सिनेमा और फेयर प्राइज स्टोर के पास श्री गणपति उत्सव कमेटी की ओर से 14वां गणपति उत्सव राजा के दरबार में 27 अगस्त से 6 सितंबर तक मनाया जाएगा। उत्सव से पहले गणमान्यों को निमंत्रण देने की शुरुआत हो चुकी है। प्रमुख सेवकों राकेश बजाज, भूषण गुप्ता, देव सूद, विकास अग्रवाल, तरुण कुमार, प्रमोद कपूर, गोपी शर्मा व अन्य ने सनातन धर्म महोत्सव कमेटी के चेयरमैन मदन लाल चोपड़ा, समाजसेवी कृष्ण गोपाल बांसल, आशीष बांसल, हरमेश गुप्ता, कमल गुप्ता, आशीष मक्कड़, नरेश जैन, हितेश जैन और भीम सैन शर्मा को निमंत्रण भेंट किए। राकेश बजाज ने बताया कि राजा के दरबार को बंगाली लाइटों से सजाया जाएगा। दृश्य आकर्षक और आलौकिक होगा। सेवक अश्वनी गुप्ता, विशाल सूद, मनीष गुप्ता ने बताया कि गणपति बप्पा की प्रतिदिन पूजा होगी। प्रसिद्ध भजन मंडलियां और भजन गायक भक्ति संध्या में गणपति बप्पा का गुणगान करेंगे।

What's Your Reaction?






