यहां शादी होते ही पियक्कड़ बन जाती है दुल्हन! ससुराल वाले ही परोसते हैं शराब
क्या आप जानते हैं कि राजस्थान के कुछ इलाकों में शादी के बाद एक ऐसी परंपरा निभाई जाती है, जिसमें दुल्हन को शराब परोसी जाती है. इसके बाद दुल्हन अपने हाथों से पेग बनाकर सबको पिलाती भी है. आखिर क्या है ये पूरा मामला?

What's Your Reaction?






