मौत के आगे की दुनिया देख लौटी महिला, एक्सिडेंट के बाद नजर आई ऐसी चीजें...
स्वीडन की रहने वाली 42 वर्षीय जेनेट हेडस्ट्रॉम ने जुलाई 2004 में उस समय जीवन का सबसे बड़ा निर्णय लिया, जब वह और उनकी बहन एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह हादसा जॉनशोपिंग शहर के पास हुआ था, जब दोनों की कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में जेनेट की हालत इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों का मानना था कि वह मौके पर ही दम तोड़ चुकी होंगी. पर उन्होंने मौत के आगे कि दुनिया देख ली.

What's Your Reaction?






