सोनीपत में एक्सीडेंट में दिल्ली के युवक की मौत:कैंटर से टकराई बाइक; कुंडली की फैक्ट्री में काम करता था

सोनीपत जिले में कुंडली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कुंडली फ्लावर स्थित केएफसी के पास हुए इस हादसे में दिल्ली के शाहदरा निवासी सचिन सैनी की कैंटर से टक्कर के बाद जान चली गई। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक सचिन सैनी दिल्ली के शाहदरा, नॉर्थ ईस्ट इलाके का रहने वाला था और कुंडली स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। वह रोजाना दिल्ली से कुंडली बाइक से आता-जाता था। परिजनों के अनुसार, जब सचिन कुंडली फ्लावर के पास पहुंचा, तभी कैंटर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रही सचिन की बाइक अनियंत्रित होकर कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने बताया कि हादसे के बाद कैंटर चालक अपना मोबाइल फोन, चार्जर और चाबियां वाहन में ही छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने इस हादसे के लिए कैंटर चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कुंडली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कैंटर को जब्त कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है। सचिन की अकस्मात मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि वाहन नंबर के आधार पर चालक की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Aug 8, 2025 - 06:56
 0
सोनीपत में एक्सीडेंट में दिल्ली के युवक की मौत:कैंटर से टकराई बाइक; कुंडली की फैक्ट्री में काम करता था
सोनीपत जिले में कुंडली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कुंडली फ्लावर स्थित केएफसी के पास हुए इस हादसे में दिल्ली के शाहदरा निवासी सचिन सैनी की कैंटर से टक्कर के बाद जान चली गई। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक सचिन सैनी दिल्ली के शाहदरा, नॉर्थ ईस्ट इलाके का रहने वाला था और कुंडली स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। वह रोजाना दिल्ली से कुंडली बाइक से आता-जाता था। परिजनों के अनुसार, जब सचिन कुंडली फ्लावर के पास पहुंचा, तभी कैंटर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रही सचिन की बाइक अनियंत्रित होकर कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने बताया कि हादसे के बाद कैंटर चालक अपना मोबाइल फोन, चार्जर और चाबियां वाहन में ही छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने इस हादसे के लिए कैंटर चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कुंडली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कैंटर को जब्त कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है। सचिन की अकस्मात मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि वाहन नंबर के आधार पर चालक की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow