कैंथ भाजपा लुधियाना ग्रामीण के नए अध्यक्ष
लुधियाना| भारतीय जनता पार्टी ने गगनदीप सिंह सनी कैंथ को ज़िला लुधियाना ग्रामीण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। ऐलान हलका गिल में आयोजित संगठन पर्व कार्यक्रम में हुआ। इस पद के लिए 8 दावेदार थे। हाईकमान ने सामूहिक सहमति से सनी कैंथ के नाम पर मुहर लगाई। बाकी 7 दावेदारों ने संगठनात्मक एकता के लिए नाम वापस लिए। घोषणा के साथ कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से कैंथ का स्वागत किया। कार्यक्रम में रिटर्निंग ऑफिसर एसएस चन्नी और वरिष्ठ नेता विजय शर्मा मौजूद रहे।सनी कैंथ ने कहा कि भाजपा का परचम पंजाब में लहराना अब मेरा लक्ष्य है।

What's Your Reaction?






