राखी मेकिंग में बच्चों ने हुनर दिखाया
लुधियाना| सेक्टर-32 स्थित एचवीएम ग्लोबल स्कूल में राखी मेकिंग और थाली सजावट गतिविधियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। बच्चों ने मोती, रिबन, शीशों और फूलों से राखियां और पूजा की थालियां सजाईं। बालवाटिका के नन्हे बच्चों ने भी रंग-बिरंगी राखियां बनाकर उत्साह से भाग लिया। प्रधानाचार्या प्रगति कपूर ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों को संस्कृति से जोड़ती हैं। विद्यालय अध्यक्ष डीपी शर्मा, अध्यक्षा मीना शर्मा और निदेशिका राधिका जैन ने कहा कि बच्चों में शुरू से ही संस्कारों का संचार जरूरी है।

What's Your Reaction?






