Muzaffarnagar: शादी रचाकर पहुंचीं ममेरी-फुफेरी बहन, बोलीं- पहले हमें बहनें थी, अब एक-दूजे की हमसफर
तितावी क्षेत्र की युवती के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया। दरअसल युवती का अपहरण नहीं किया गया था, वह अपनी फुफेरी बहन के साथ चली गई थी। बृहस्पतिवार को दोनों थाने पहुंची। एक की मांग में सिंदूर था, जबकि दूसरी दूल्हे के गेट-अप में थी।

What's Your Reaction?






