UP: अनादि का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम, अल्जीरिया में कारखाने में ब्लॉस्ट होने से हो गई थी मौत
अफ्रीकी महाद्वीप के अल्जीरिया के अनाबा शहर में आयरन कारखाने में ब्लॉस्ट के दौरान जान गंवाने वाले अनादि मिश्रा (48) का शव 21 वें दिन गुरुवार को तड़के बारी गांव स्थित घर पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

What's Your Reaction?






