Punjab Police: बठिंडा पुलिस के मुलाजिमों में किया फर्जीवाड़ा, अधिकारियों के सामने पेश किए फर्जी समन, गिरी गाज
पंजाब पुलिस के दो मुलाजिमों ने छुट्टी लेने के लिए बड़ा कांड कर दिया। पंजाब पुलिस अकादमी (पीपीए) फिरौर में इंटर कोर्स करने गए बठिंडा पुलिस के दो हेंड कांस्टेबलों ने अकादमी से छुट्टी लेने के लिए अदालत के फर्जी समन बनाकर अधिकारियों के सामने पेश कर दिए।

What's Your Reaction?






