Bihar News: गंगा और सोन नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि, दियारा के कई गांवों में बाढ़; सड़कें डूबीं
Bihar: पश्चिमी दियारा के कई गांवों की जीवन रेखा माने जाने वाली तिवारी टोला पुल भी बाढ़ के पानी में डूब गया है। इसके चलते रामपुर दियारा, भवानी टोला, हुलासी टोला, प्रेम टोला और इसलामगंज के लोग जैसे-तैसे नाव या पानी के बीच से मनेर आने-जाने को मजबूर हैं।

What's Your Reaction?






