भोजन की बर्बादी वाले वीडियो देख भावुक हुई प्रेग्नेंट महिला, किया ऐसा काम!
लेबनान की 33 वर्षीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सुरथनी हेहेज (Surthany Hejeij) ने अपने खास अंदाज़ में भूख, गरीबी और खाने की बर्बादी को उजागर कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. उन्हें लोग अब “रॉबिन फूड” कहकर बुला रहे हैं, क्योंकि वह गरीबों के लिए विशालकाय भोजन बनाकर बांटती हैं. हालांकि, कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं.

What's Your Reaction?






