प्राइवेट बस चालक से नाराज हुई पब्लिक लगाया नशा कर गाड़ी चलने का आरोप

भास्कर न्यूज | जालंधर प्राइवेट बस चालकों की मनमर्जी और नियमों की उल्लंघना लगातार जारी है। शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया। बीजेपी में विधानसभा विस्तारक विनोद कुमार ने बताया कि उनकी बेटी सारिका ने दिल्ली से जालंधर के लिए प्राइवेट बस की ऑनलाइन 1100 रुपए की टिकट बुक की। वह जब बस में पहुंची तो देखा कि ड्राइवर ड्राइविंग करने की स्थित में नहीं था। इस पर सभी यात्रियों ने मिलकर विरोध किया। भड़के ड्राइवर ने अंबाला के नजदीक सड़क पर बस रोक ली। इस पर सवारियों ने ड्राइवर को खूब खरी खोटी सुनाई। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत तक आ गई। साथी यात्रियों ने एक दूसरे को समझाया। लेकिन रात 9 बजे तक बस अंबाला से जालंधर नहीं पहुंची। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे। यात्रियों ने जालंधर और होशियारपुर दोनों में बस स्टैंड इंचार्ज को इसकी फोन पर शिकायत की। विनोद कुमार ने बताया कि वह इस मामले में जालंधर के आरटीओ और आरटीए को लिखित में शिकायत भी करेंगे। उनकी बेटी ने बताया कि बस का ड्राइवर नशे की हालत में लग रहा है, जिसके चलते सभी यात्री डरे हुए है।

Aug 9, 2025 - 07:26
 0
प्राइवेट बस चालक से नाराज हुई पब्लिक लगाया नशा कर गाड़ी चलने का आरोप
भास्कर न्यूज | जालंधर प्राइवेट बस चालकों की मनमर्जी और नियमों की उल्लंघना लगातार जारी है। शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया। बीजेपी में विधानसभा विस्तारक विनोद कुमार ने बताया कि उनकी बेटी सारिका ने दिल्ली से जालंधर के लिए प्राइवेट बस की ऑनलाइन 1100 रुपए की टिकट बुक की। वह जब बस में पहुंची तो देखा कि ड्राइवर ड्राइविंग करने की स्थित में नहीं था। इस पर सभी यात्रियों ने मिलकर विरोध किया। भड़के ड्राइवर ने अंबाला के नजदीक सड़क पर बस रोक ली। इस पर सवारियों ने ड्राइवर को खूब खरी खोटी सुनाई। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत तक आ गई। साथी यात्रियों ने एक दूसरे को समझाया। लेकिन रात 9 बजे तक बस अंबाला से जालंधर नहीं पहुंची। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे। यात्रियों ने जालंधर और होशियारपुर दोनों में बस स्टैंड इंचार्ज को इसकी फोन पर शिकायत की। विनोद कुमार ने बताया कि वह इस मामले में जालंधर के आरटीओ और आरटीए को लिखित में शिकायत भी करेंगे। उनकी बेटी ने बताया कि बस का ड्राइवर नशे की हालत में लग रहा है, जिसके चलते सभी यात्री डरे हुए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow