तरनतारन के सचखंड रोड पर 3 आरोपियों ने की वारदात, घटना सीसीटीवी में कैद

पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को सीआईए स्टाफ बताकर घर में घुसे 3 लुटेरे गन प्वाइंट पर गहने और डेढ़ लाख रुपए ले गए। घटना सोमवार रात साढ़े 8 बजे तरनतारन के सचखंड रोड की है, जो सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपी जाते वक्त महिला का मोबाइल भी ले गए। पीड़ित शिंदर कौर निवासी गली बागीयां वाली सचखंड रोड ने बताया कि सोमवार रात साढ़े 8 बजे अपने कमरे में थी। इतने में 2 लुटेरे दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए जिन्होंने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और मुंह ढके हुए थे। तीसरा साथी घर के बाहर ही खड़ा रहा ताकि किसी को संदेह न हो। आरोपियों ने कहा कि अनाज मंडी तरनतारन सीआईए स्टाफ से आए हैं और उन्हें पता चला है कि तुम लोग हेरोइन बेचने का काम करते हो। एक आरोपी ने बेटे राहुलप्रीत सिंह के सिर पर पिस्टल तान दी और दूसरे ने अलमारी की तलाशी लेते सोने के गहने जिसमें चैन, अंगूठियां, टॉप्स और डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। महिला ने कहा कि उसका पति हिमाचल की जेल में बंद है और उसकी जमानत के लिए डेढ़ लाख रुपए रखे थे जो उक्त आरोपी ले गए। शिंदर कौर ने बताया कि उसने थाना सिटी व चौकी टाउन में शिकायत भी दी मगर कार्रवाई नहीं हुई। उधर, चौकी टाउन के इंचार्ज एसआई गुरविंदर सिंह का कहना है कि पीड़िता की ओर से शिकायत मिली है। सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। जल्द आरोपी काबू होंगे। सीसीटीवी में कैद आरोपी।

Aug 6, 2025 - 14:50
 0
तरनतारन के सचखंड रोड पर 3 आरोपियों ने की वारदात, घटना सीसीटीवी में कैद
पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को सीआईए स्टाफ बताकर घर में घुसे 3 लुटेरे गन प्वाइंट पर गहने और डेढ़ लाख रुपए ले गए। घटना सोमवार रात साढ़े 8 बजे तरनतारन के सचखंड रोड की है, जो सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपी जाते वक्त महिला का मोबाइल भी ले गए। पीड़ित शिंदर कौर निवासी गली बागीयां वाली सचखंड रोड ने बताया कि सोमवार रात साढ़े 8 बजे अपने कमरे में थी। इतने में 2 लुटेरे दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए जिन्होंने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और मुंह ढके हुए थे। तीसरा साथी घर के बाहर ही खड़ा रहा ताकि किसी को संदेह न हो। आरोपियों ने कहा कि अनाज मंडी तरनतारन सीआईए स्टाफ से आए हैं और उन्हें पता चला है कि तुम लोग हेरोइन बेचने का काम करते हो। एक आरोपी ने बेटे राहुलप्रीत सिंह के सिर पर पिस्टल तान दी और दूसरे ने अलमारी की तलाशी लेते सोने के गहने जिसमें चैन, अंगूठियां, टॉप्स और डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। महिला ने कहा कि उसका पति हिमाचल की जेल में बंद है और उसकी जमानत के लिए डेढ़ लाख रुपए रखे थे जो उक्त आरोपी ले गए। शिंदर कौर ने बताया कि उसने थाना सिटी व चौकी टाउन में शिकायत भी दी मगर कार्रवाई नहीं हुई। उधर, चौकी टाउन के इंचार्ज एसआई गुरविंदर सिंह का कहना है कि पीड़िता की ओर से शिकायत मिली है। सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। जल्द आरोपी काबू होंगे। सीसीटीवी में कैद आरोपी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow