किसानों के हित सर्वोपरि, किसी दबाव में नहीं झुकेंगे: बाजवा
लुधियाना| जिला भाजपा कार्यालय में पंजाब प्रदेश उपाध्यक्ष फतेह सिंह बाजवा ने कहा कि किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी प्रतिक्रिया से यह साफ है कि देश का सम्मान और किसानों का हित उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बाजवा ने कहा कि किसानों के हितों की कीमत पर किसी सुपर पावर की दोस्ती मोदी सरकार को स्वीकार नहीं। चाहे अमेरिका पाकिस्तान को साथ कर ले, भारत बराबरी के रिश्ते पर ही दोस्ती करेगा, कोई बिग ब्रदर नहीं बनेगा। प्रधानमंत्री के इस रुख से भारत की प्रतिष्ठा विश्व मंच पर और ऊंची हुई है। अमेरिका भी समझ गया है कि मोदी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह, जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह मल्ली, जिला उपाध्यक्ष मनीष चोपड़ा, प्रेस सचिव डॉ. सतीश कुमार, पूर्व पार्षद गुरदीप सिंह नीटू और प्रवक्ता सुरेंद्र कौशल मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






