भगवान भवन कुंदनपुरी में संकीर्तन से पूरा परिसर गूंज उठा
भास्कर न्यूज| लुधियाना कुंदनपुरी स्थित शिव मंदिर नजदीक भगवान भवन में प्रतिदिन महिलाओं द्वारा संकीर्तन किया जाता है। महिला मंडल समय-समय पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भी करती है। शुक्रवार को दर्शना रानी ने बड़े बन ठन के निकले बिहारी..., मेरे भक्तों ने मुझको बुलाया..., सावन का महीना घटाएं घनघोर, झूला झूले राधा झुलाए नंद किशोर..., चंदन की पटरी रेशम की डोर..., गोरी गोरी राधिका कन्हैया चितचोर... और मैं तेरा हूं साईं... जैसे भजन प्रस्तुत किए। भजनों ने पूरे भवन में भक्ति का माहौल बना दिया। प्रभु आरती के साथ संकीर्तन को विराम दिया गया। इस अवसर पर दर्शना रानी, ममता, प्रेम रानी और कृष्णा जी सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं। भगवान भवन में रविवार को पुरुष मंडली संकीर्तन करती है। यहां एक भी दिन संकीर्तन के बिना नहीं गुजरता, जिससे यह स्थान भक्ति और आध्यात्मिकता का स्थायी केंद्र बना हुआ है।

What's Your Reaction?






