चौक पर रात को कूड़ा फेंक रहे लोग
अमृतसर| सुल्तानविंड रोड स्थित सौ फुटी चौक के पास लोग रात के समय कूड़ा फेंक रहे है। इससे इलाका निवासियों के लिए तो परेशानी बनी ही है वहीं राहगीरों के लिए भी समस्या बन गई है। बदबू से इलाके में गंदगी की भरमार हो गई है। इलाका निवासी सरबजीत सिंह ने बताया कि कल तक तो चौक में कूड़ा नहीं था। रातों-रात कौन कूड़ा फेंक गया, यह तो बड़ी समस्या बन गई है। उन्होंने कहा कि निगम को इस कूड़े को यहां से उठाना चाहिए।

What's Your Reaction?






