क्रिकेटर आकाशदीप ने लखनऊ में खरीदी फॉरच्यूनर:बोले- ड्रीम्स डिलीवर्ड, कैंसर सर्वाइवर बहन और परिवार के साथ खिंचवाई फोटो
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने लखनऊ में अपने परिवार के साथ एक नई टोयोटा फॉरच्यूनर खरीदी। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद आकाशदीप लखनऊ में अपनी बहन से मिलने पहुंचे। कैंसर से जूझ रही बहन और परिवार के साथ उन्होंने अपनी मेहनत और सफलता का जश्न मनाया। इस खास पल को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, "ड्रीम्स डिलीवर्ड" चाबियां मिल गईं। उनके साथ, जिनका होना मायने रखता है।" इस दौरान आकाश अपनी बहन अखंड ज्योति सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार शोरूम में नजर आए, जहां उन्होंने खुशी और गर्व के साथ यह नया पड़ाव सेलिब्रेट किया। एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर बहन को किया था डेडिकेट आकाश दीप, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 में खेल चुके हैं, ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था। उन्होंने अपनी इस शानदार उपलब्धि को अपनी बहन ज्योति को समर्पित किया था, जो कैंसर से जूझ रही हैं। दैनिक भास्कर ने पहले भी उनकी बहन की कहानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें ज्योति ने आकाश के समर्पण और प्रेरणादायक प्रदर्शन की सराहना की थी। क्रिकेट फैंस ने दीं शुभकामनाएं लखनऊ के सरस्वती पुरम में रहने वाली उनकी बहन ज्योति और परिवार ने इस मौके पर आकाश के साथ उनकी खुशी में शिरकत की। आकाश की मां लड्डूमा देवी और बहनोई नीतीश कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद थे। बिहार के रोहतास जिले से ताल्लुक रखने वाले आकाश ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज को क्रिकेट फैंस ने शुभकामनाएं दी हैं। ------------------------ ये खबर भी पढ़िए... कैंसर से लड़ रही आकाशदीप की बहन धोनी की फैन:लखनऊ में मां बोलीं- भाई है सात समंदर पार भी जज्बात काबू नहीं कर पाया, बेटी रो दी "उसके पापा टीचर थे, इसलिए उन्हें पढ़ाई-लिखाई पसंद थी। वह खेलकूद से चिढ़ते थे। वह चाहते थे कि आकाशदीप IAS अफसर बने। आकाशदीप को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी। मैं उसके पापा से चोरी-छिपे उसे बैट-बॉल लाने के लिए पैसे देती थी। मुझे क्रिकेट की ज्यादा समझ नहीं थी, इसलिए कभी टीवी पर मैच नहीं देखा। ...(पूरा इंटरव्यू पढ़िए)

What's Your Reaction?






