मथुरा में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर हंगामा:दबंगों ने पत्थर से तोड़ी, लोगों ने पिटाई कर दी; गांव में तनाव

मथुरा के थाना जमुना पार क्षेत्र के गांव लोहवन में शनिवार देर रात अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और माहौल आक्रोश में बदल गया। प्रतिमा पर पत्थर मारते देख ग्रामीणों ने मौके से दो युवकों को पकड़ लिया। उन्होंने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर इलाका पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। प्रतिमा तोड़े जाने की घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी। ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह की घटनाएं समाज में वैमनस्य फैलाती हैं। इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। रातभर पुलिसकर्मी गांव में गश्त करते रहे। वे हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। थाना प्रभारी जमुना पार ने बताया कि कुछ युवकों से पूछताछ की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रतिमा को शीघ्र दुरुस्त कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Aug 10, 2025 - 10:17
 0
मथुरा में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर हंगामा:दबंगों ने पत्थर से तोड़ी, लोगों ने पिटाई कर दी; गांव में तनाव
मथुरा के थाना जमुना पार क्षेत्र के गांव लोहवन में शनिवार देर रात अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और माहौल आक्रोश में बदल गया। प्रतिमा पर पत्थर मारते देख ग्रामीणों ने मौके से दो युवकों को पकड़ लिया। उन्होंने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर इलाका पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। प्रतिमा तोड़े जाने की घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी। ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह की घटनाएं समाज में वैमनस्य फैलाती हैं। इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। रातभर पुलिसकर्मी गांव में गश्त करते रहे। वे हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। थाना प्रभारी जमुना पार ने बताया कि कुछ युवकों से पूछताछ की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रतिमा को शीघ्र दुरुस्त कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Suraj Singh Welcome to My Profile