तीन किराएदारों के कमरों का ताला तोड़ 9लाख की चोरी:विधानसभा अध्यक्ष के घर से 200 मीटर की दूरी पर वारदात को दिया अंजाम

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर दो मंजिला मकान में रहने वाले तीन किराएदारों के कमरों के ताले तोड़कर चोर नकदी व जेवरात समेत करीब 9 लाख का माल पार कर दिया। शाम को घर लौटने पर किराएदारों को चोरी की जानकारी हुई। जानकारी पर मौके पर पहुंची चकेरी पुलिस ने जांच शुरू की। दो मंजिला मकान में रहते है तीन किराएदार जाजमऊ के जेके कॉलोनी निवासी कमलेश चंद्र मिश्रा का सफीपुर प्रथम में दो मंजिला मकान है, जिसमें तीन किराएदार रहते हैं। पहली मंजिल पर चाय दुकानदार उर्मिला सब्बरवाल रहती हैं। वहीं दूसरी मंजिल पर मुस्कान पति संतोष और सीमा अपने बेटे हिमांशु के साथ रहती हैं। मुस्कान का ब्यूटी पार्लर हैं और उनके पति की काजी खेड़ा गल्ला मंंडी में चूड़ी की दुकान है। रात 9 बजे लौटने पर हुई चोरी की जानकारी हिमांशु हरजेंदर नगर में एक इलेक्ट्राॅनिक की दुकान में काम करते हैं, जबकि उनकी मां टेनरी में काम करती हैं। किराएदारों ने बताया कि वह लोग गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे मेन गेट पर ताला लगा कर अपने-अपने काम पर चले गए थे। रात करीब 9 बजे लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़कर उर्मिला के घर से 50 हजार नकद व गहने समेत ढाई लाख का माल पर दिया। सीमा के कमरे से 50 हजार नकद और कपड़े व मुस्कान के कमरे से 30 हजार रुपए व पांच लाख के जेवर चोरी कर ले गए। जांच में जुटी पुलिस चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है। मेनगेट का ताला नहीं मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि किसी जानकार ने ताला खोला है। मामले की जांच की जा रही है।

Aug 1, 2025 - 03:57
 0
तीन किराएदारों के कमरों का ताला तोड़ 9लाख की चोरी:विधानसभा अध्यक्ष के घर से 200 मीटर की दूरी पर वारदात को दिया अंजाम
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर दो मंजिला मकान में रहने वाले तीन किराएदारों के कमरों के ताले तोड़कर चोर नकदी व जेवरात समेत करीब 9 लाख का माल पार कर दिया। शाम को घर लौटने पर किराएदारों को चोरी की जानकारी हुई। जानकारी पर मौके पर पहुंची चकेरी पुलिस ने जांच शुरू की। दो मंजिला मकान में रहते है तीन किराएदार जाजमऊ के जेके कॉलोनी निवासी कमलेश चंद्र मिश्रा का सफीपुर प्रथम में दो मंजिला मकान है, जिसमें तीन किराएदार रहते हैं। पहली मंजिल पर चाय दुकानदार उर्मिला सब्बरवाल रहती हैं। वहीं दूसरी मंजिल पर मुस्कान पति संतोष और सीमा अपने बेटे हिमांशु के साथ रहती हैं। मुस्कान का ब्यूटी पार्लर हैं और उनके पति की काजी खेड़ा गल्ला मंंडी में चूड़ी की दुकान है। रात 9 बजे लौटने पर हुई चोरी की जानकारी हिमांशु हरजेंदर नगर में एक इलेक्ट्राॅनिक की दुकान में काम करते हैं, जबकि उनकी मां टेनरी में काम करती हैं। किराएदारों ने बताया कि वह लोग गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे मेन गेट पर ताला लगा कर अपने-अपने काम पर चले गए थे। रात करीब 9 बजे लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़कर उर्मिला के घर से 50 हजार नकद व गहने समेत ढाई लाख का माल पर दिया। सीमा के कमरे से 50 हजार नकद और कपड़े व मुस्कान के कमरे से 30 हजार रुपए व पांच लाख के जेवर चोरी कर ले गए। जांच में जुटी पुलिस चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है। मेनगेट का ताला नहीं मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि किसी जानकार ने ताला खोला है। मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow