नेशनल सोसायटी राज्य पुलिस के खिलाफ 8 को मोगा में करेगी रैली
8 अगस्त को होने वाली रैली में पंजाब से सभी इकाइयों और जोनों से रेशनल सोसाइटी भाग लेगी। बुधवार को रेशनल सोसाइटी पंजाब इकाई जालंधर ने स्थानीय देश भगत यादगार में एक बैठक की। सोसाइटी द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सोसाइटी ने अपने सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी। सोसाइटी द्वारा तय किए गए स्कूलों में प्रचार सामग्री और किताबें पहुंचा दी गई हैं। इस मौके पर अध्यक्ष परमजीत कीर्ति, वित्त प्रमुख जरनैल सिंह, मीडिया प्रभारी नसीब चंद बब्बी, विजय वीरे, अशोक तर्कशील, सुरिंदर राजा, अरुण तर्कशील आदि मौजदू रहे।

What's Your Reaction?






