Chittorgarh: सांवलियाजी दर्शन को जा रहे यात्री से चाकू की नोंक पर लूट, FIR कराने में काटे दो थानों के चक्कर
पीड़ित मनोज ने बताया कि पहले उन्हें मंडफिया थाने भेजा गया, जहां यह कहकर लौटा दिया गया कि मामला उनके क्षेत्र का नहीं है। इसके बाद वह भदेसर थाने पहुंचा, लेकिन वहां भी उसे यह कहकर वापस मंडफिया भेजा गया कि वारदात का क्षेत्र मंडफिया थाने में आता है।

What's Your Reaction?






