MP की लड़की उठा ले गई UP का दूल्हा, मुंह देखते रहे घरवाले, कहा- अपनी जान दे दूंगी पर ये शादी नहीं होने दूंगी
MP and UP Love Story: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव के ही देवी प्रसाद के बेटे सनी की शादी रक्सा थाने के ही ढीमरपुरा गांव में दो महीने पहले तय हुई थी। शादी के कार्ड भी बंट चुके थें। सारे रिश्तेदार भी आ गए थें। बुधवार यानी 30 अप्रैल 2025 को बरात जानी थी।

What's Your Reaction?






