UP: मां ने गला दबाकर मारा, ममेरे भाई ने धड़ से अलग की गर्दन, इसलिए हुआ छात्रा का कत्ल; आस्था की हत्या की कहानी
यूपी के मेरठ जिले में 12वीं की छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दौराला के दादरी गांव निवासी आस्था उर्फ तनिष्का (17) बुधवार को करीब दोपहर एक बजे अपने दोस्त से फोन पर बात कर रही थी।

What's Your Reaction?






