UP: बहन के प्रेमी ने नाबालिग साथी संग किया युवक का कत्ल, राजा ने हत्या से पहले और बाद में फातिमा से की थी बात
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर मीनानगर में वेल्डर शाहरुख (22) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। शाहरुख की बहन के प्रेमी गुलवेज उर्फ राजा ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या की थी।

What's Your Reaction?






