शिलान्यास के दो साल बाद भी सडक़ का इंतजार, गड्ढों से आए दिन हो रही दुर्घटना

मालाखेड़ा. सार्वजनिक निर्माण विभाग मालाखेड़ा के अधीन आने वाले क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व तत्कालीन कैबिनेट मंत्री ने दो किलोमीटर सड़क बनाने के लिए शिलान्यास तो किया, लेकिन इस सड़क के बनने का दो वर्ष से इंतजार है। मौके पर अभी तक कुछ भी काम नहीं हुआ है। जिसके चलते बारिश के दिनों में ग्रामीण गड्ढों में सड़क ढूंढते हैं और यहां आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।अलवर शहर, रामगढ़ व अलवर ग्रामीण सहित तीन विधानसभा के लोगों को आने-जाने में सुगमता रहे, इसके लिए ग्रामीण संपर्क सड़क बनाने के लिए तत्कालीन कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने 5 अगस्त 2023 को 2 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए शिलान्यास किया था, लेकिन 2 वर्ष गुजर जाने के बाद भी सड़क पर कार्य शुरू नहीं किया गया। जिसका खमियाजा राहगीर उठा रहे हैं। इसके अलावा करीब आधा दर्जन गांनों के लोग भी परेशान हैं। गहरे गड्ढे होने से क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरने को मजबूर हैं।

Aug 2, 2025 - 05:57
 0
शिलान्यास के दो साल बाद भी सडक़ का इंतजार, गड्ढों से आए दिन हो रही दुर्घटना
मालाखेड़ा. सार्वजनिक निर्माण विभाग मालाखेड़ा के अधीन आने वाले क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व तत्कालीन कैबिनेट मंत्री ने दो किलोमीटर सड़क बनाने के लिए शिलान्यास तो किया, लेकिन इस सड़क के बनने का दो वर्ष से इंतजार है। मौके पर अभी तक कुछ भी काम नहीं हुआ है। जिसके चलते बारिश के दिनों में ग्रामीण गड्ढों में सड़क ढूंढते हैं और यहां आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।अलवर शहर, रामगढ़ व अलवर ग्रामीण सहित तीन विधानसभा के लोगों को आने-जाने में सुगमता रहे, इसके लिए ग्रामीण संपर्क सड़क बनाने के लिए तत्कालीन कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने 5 अगस्त 2023 को 2 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए शिलान्यास किया था, लेकिन 2 वर्ष गुजर जाने के बाद भी सड़क पर कार्य शुरू नहीं किया गया। जिसका खमियाजा राहगीर उठा रहे हैं। इसके अलावा करीब आधा दर्जन गांनों के लोग भी परेशान हैं। गहरे गड्ढे होने से क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरने को मजबूर हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow