धीरे-धीरे चल रहा था शख्स, सब कुछ लग रहा था चांद के जैसा, फिर पास से गुजरा ऑटो
वायरल वीडियो में एक शख्स चांद की सतह पर चल रहा है , ऐसा लगता है. वह ना केवल धीमे चलता है, बल्कि ऐसा लगता है कि वह चांद जैसी ऊबड़ खाबड़ जमीन पर ही है. फिर जल्दी ही इस नज़ारे की पोल खुल जाती है क्योंकि पास से एक टैम्पो गुजरता दिखता है और हमें दिखता है कि शख्स असल में एक ऊबड़ खाबड़ सड़क का जायज़ा ले रहा था.

What's Your Reaction?






