40 सेंमी लंबे अजीब कीड़े ने किया हैरान, गोल्फ बॉल से भी भारी जीव को ढंढूना है
ऑस्ट्रेलिया में एक 40 सेंटीमीटर लंबा कीड़ा मिला है. इसका वजन 44 ग्राम है, जो गोल्फ बॉल से भी ज्यादा है. यह नई प्रजाति, एक्रोफिला अल्टा, बरन उल्लू जितनी बड़ी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे भारी कीड़ा तो है, पर यह दुनिया का सबसे भारी कीड़ा भी हो सकता है.

What's Your Reaction?






