4000 फुट से पैराशूट पहनकर कूदी महिला, पति ने किया था उसकी मौत का पूरा इंतजाम!
विक्टोरिया सिलियर्स 4000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से कूदीं थी. अनुभवी स्काइडाइवर होने क बाद भी उनके पैराशूट नहीं खुले और गिर कर बुरी तरह घायल हो गईं. उसके मुख्य और रिजर्व पैराशूट काम नहीं कर रहे थे. जांच में पता चला कि यह हादसा नहीं था, बल्कि उसके पति का साजिश थी. संयोग से वह चमत्कारिक तरह से बच गई, लेकिन उसकी जिंदगी तबाह हो गई.

What's Your Reaction?






