बादलों ने मुंह फेरा, उमस ने सताया, अब मंगलवार को बरसात
अमृतसर | रविवार को निकली धूप से दिन का पारा 5.7 डिग्री की बढ़ौतरी के साथ 34.5 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान गर्मी और उमस ने लोगों को सताया। लोग धूप से बचने के लिए पेड़ों की छाया का सहारा लेते दिखे। वहीं रात का तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो 7 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश की संभावना भी बनी रहेगी। इस दौरान दिन और रात के तापमान में एक-एक डिग्री की गिरावट आ सकती है। वहीं 8 और 9 अगस्त को तेज बारिश के साथ आंधी की संभावना रहेगी। हालांकि गर्मी और उमस भी लोगों को बेहाल करेगी।

What's Your Reaction?






