रोड पर रेत-बजरी के ढेर, हादसों को बुलावा
जालंधर| सिटी में सबसे प्रमुख चौराहों में वीर बर्बरीक चौक शामिल है। यहां पर इन दिनों सड़क के किनारे कंक्रीट फ्लोरिंग करने का काम चल रहा है। लेकिन इस दौरान ट्रैफिक में खतरा पैदा कर दिया गया है। रेत और बजरी के ढेर मोड़ के पास सड़क के किनारे रखे हैं। यहां दोपहिया वाहन चालकों का हादसा हो सकता है। रविवार को भी खतरा बना रहा है। रात के अंधेरे में और भी खतरा है। वाहन चालकों को सजग करने के लिए बैरिकेडिंग भी नहीं की गई है।

What's Your Reaction?






