सीए विक्रमजीत ने प्रधान और हरमनदीप ने संभाला क्लब के सचिव पद का पदभार
भास्कर न्यूज | जालंधर सीए विक्रमजीत और हरमनदीप को रोटरी क्लब जालंधर ईको का अध्यक्ष और सचिव नियुक्त किया गया है। दोनों ने रोटरी वर्ष 2025-26 के लिए शनिवार को पदभार ग्रहण किया। वहीं दीपक को कोषाध्यक्ष और संदीप खरबंदा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर आयोजित समारोह में उन्हें रोटरी के डीजीएन विजय सहदेव ने रोटरी अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश बास्सन और असिस्टेंट गवर्नर डॉ. रुचि ने क्लब को शुभकामनाएं दीं। डीजीएन विजय सहदेव ने रोटरी इंटरनेशनल द्वारा की जा रही मानवता की सेवा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक न्याय क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों संबंधी जानकारी दी। क्लब एडवाइजर डॉ. (मेजर) चेतना ने एमओसी की भूमिका निभाई और क्लब ट्रेनर करण नेगी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। सीए विक्रम ने क्लब की दृष्टि और लक्ष्यों के बारे में बताया। इस मौके पर मास्टर ऑफ सेरेमनी डॉ. चेतना मोहन, शशि भारत, साहिल शर्मा, इंदर देओल, संदीप खरबंदा, हरमन, सौरव सहदेव, करण नेगी, मुकेश बास्सन तथा अन्य सदस्यगण मौजूद थे। क्लब के प्रधान को कॉलर पहनाकर जिम्मेदारी सौंपते हुए पदाधिकारी।

What's Your Reaction?






