Video: महिला ने तो रेस्टोरेंट वालों की पोल ही खोल दी! दिखा दी बाल्टी भर दाल की सच्चाई

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला रेस्टोरेंट में खाने गई है. उस महिला ने खाने में दाल ऑर्डर किया, जो देखने में एक छोटी सी बाल्टी में भरा हुआ है. लेकिन क्या वाकई में दाल की मात्रा इतनी ज्यादा है? इसका रियलिटी चेक महिला ने किया. उस महिला ने दाल से भरी बाल्टी के बाहर पहले चम्मच रखा और दिखाया कि दाल कितना होना चाहिए. लेकिन जैसे ही वो चम्मच को अंदर डालती है, उसके होश उड़ जाते हैं. असल में दाल तो आधी ही है. इस वीडियो से महिला ने रेस्टोरेंट वालों की पोल ही खोल दी.

Aug 5, 2025 - 16:26
 0
Video: महिला ने तो रेस्टोरेंट वालों की पोल ही खोल दी! दिखा दी बाल्टी भर दाल की सच्चाई
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला रेस्टोरेंट में खाने गई है. उस महिला ने खाने में दाल ऑर्डर किया, जो देखने में एक छोटी सी बाल्टी में भरा हुआ है. लेकिन क्या वाकई में दाल की मात्रा इतनी ज्यादा है? इसका रियलिटी चेक महिला ने किया. उस महिला ने दाल से भरी बाल्टी के बाहर पहले चम्मच रखा और दिखाया कि दाल कितना होना चाहिए. लेकिन जैसे ही वो चम्मच को अंदर डालती है, उसके होश उड़ जाते हैं. असल में दाल तो आधी ही है. इस वीडियो से महिला ने रेस्टोरेंट वालों की पोल ही खोल दी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow