शादी के बाद विदाई, फिर कार में भी रोती रही दुल्हन, तो हंसाने के लिए दूल्हा करने लगा ऐसी हरकत!
शादी के बाद अक्सर विदाई के समय दुल्हन अपने मां-बाप से दूर होने के गम में खूब रोती है. ऐसा लगता है मानो उसका सबकुछ पीछे छूट रहा हो. इसके बाद वो अपने ही घर में एक तरह से पराई हो जाती है. सोशल मीडिया पर शादी और फिर दुल्हन की विदाई के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन कार के अंदर भी सिसक रही है. वो रो रही है. ऐसे में दूल्हे को समझ नहीं आता कि वो क्या करे. फिर वो दुल्हन की तरह ही मुस्कुराते हुए उसकी कॉपी करने लगता है. वो ऐसी हरकत सिर्फ अपनी पत्नी को हंसाने के लिए करता है. लेकिन वीडियो वायरल हो गया.

What's Your Reaction?






