गुरुग्राम में फाइनेंसर की 6 गोलियां मारकर हत्या:दिल्ली से फोन कर बुलाया; जिम्मेदारी लेने वाला बोला- फाजिलपुरिया, ₹5 करोड़ देने पड़ेंगे वर्ना बहुत मरेंगे

हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर की 6 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नांगलोई के रहने वाले रोहित शौकीन (40 वर्ष) के रूप में हुई है। दावा किया गया है कि रोहित हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का फाइनेंसर था। हालांकि, फाजिलपुरिया का कहना है कि इस मर्डर को फिलहाल मेरे एंगल से न जोड़ा जाए। रोहित शौकीन मेरा फाइनेंसर नहीं है, और मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं उसे जानता भी नहीं हूं। जबकि, रोहित के परिवार का कहना है कि दीपक नांदल ने फोन कर रोहित को दिल्ली से गुरुग्राम बुलाया था। दीपक ने ही फाजिलपुरिया से रोहित की दोस्ती कराई थी। रोहित की हत्या की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया नाम के युवक ने ली है। एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि फाजिलपुरिया को हमारे पैसे देने पड़ेंगे। अगर नहीं दिए, तो इस लड़ाई में बहुत लोग मारे जाएंगे। आखिरी में सुनील सरधानिया, दीपक नांदल और राव इंद्रजीत यादव का नाम लिखा है। हालांकि, दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता। इससे पहले 14 जुलाई को फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी सुनील सरधानिया ने ली थी। कहा गया था कि दीपक नांदल से 5 करोड़ रुपए के लेन-देन में फायरिंग की गई। बाद में फाजिलपुरिया ने कहा था कि मेरा किसी से कोई लेन-देन नहीं है। रोहित को लेकर की गई पोस्ट में 5 करोड़ का जिक्र नहीं है। सिर्फ पैसे देने की बात कही गई है। कथित पोस्ट, जिसमें हत्या की जिम्मेवारी ली गई... 3 पॉइंट में जानिए घटना कैसे हुई.... फाजिलपुरिया पर फायरिंग की भी सुनील ने जिम्मेवारी ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रोहित शौकीन हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया से जुड़ा हुआ था और फाइनेंस का काम देखता था। हत्या से कुछ दूरी पर ही फाजिलपुरिया का मकान भी है। 14 जुलाई को राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग हुई थी, तब एक कथित पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें राहुल फाजिलपुरिया को धमकी दी गई थी कि उनके 5 करोड़ रुपए लौटा दें। इस पोस्ट में दीपक नांदल और सुनील सरधानिया का नाम था। दीपक नांदल हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा है, और विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है। माना जा रहा है कि यह हत्या इसी वजह से हुई है। कथित पोस्ट में सुनील सरधानिया ने कहा था कि अगर दीपक नांदल के पैसे नहीं लौटाए तो फाजिलपुरिया के नजदीकियों को मारना शुरू कर दिया जाएगा। फायरिंग पर फाजिलपुरिया ने कहा था- मेरा कोई लेन-देन नहीं पैसों को लेकर जो पोस्ट सामने आई थी, उसके बाद फाजिलपुरिया ने कहा था कि मेरे ऊपर लेबल कंपनियों ने पैसा लगाया है। दीपक नांदल मेरा अच्छा दोस्त रहा है। हो सकता है मेरा काम अच्छा चल रहा हो, उसका नहीं। मेरे हर गाने का हर काम का एग्रीमेंट है। अगर उन्हें लगता है कि कुछ लेन-देन है तो वो सामने आएं, मीडिया के सामने आकर सबूत दें। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ गुरुग्राम में फायरिंग की यह खबर भी पढ़ें... हरियाणवी सिंगर पर ₹5 करोड़ के लिए फायरिंग हुई:पोस्ट में दावा, कहा- सिर्फ वॉर्निंग थी, 1 महीने का टाइम देते हैं, एक गिरफ्तार हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर 5 करोड़ रुपए के लेन-देन को लेकर फायरिंग करने का दावा किया गया है। सुनील सरधानिया नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली। उसने दावा किया कि फाजिलपुरिया ने रुपए लिए और जब सेलिब्रिटी बन गया तो फोन उठाना बंद कर दिया। पूरी खबर पढ़ें...

Aug 5, 2025 - 16:36
 0
गुरुग्राम में फाइनेंसर की 6 गोलियां मारकर हत्या:दिल्ली से फोन कर बुलाया; जिम्मेदारी लेने वाला बोला- फाजिलपुरिया, ₹5 करोड़ देने पड़ेंगे वर्ना बहुत मरेंगे
हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर की 6 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नांगलोई के रहने वाले रोहित शौकीन (40 वर्ष) के रूप में हुई है। दावा किया गया है कि रोहित हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का फाइनेंसर था। हालांकि, फाजिलपुरिया का कहना है कि इस मर्डर को फिलहाल मेरे एंगल से न जोड़ा जाए। रोहित शौकीन मेरा फाइनेंसर नहीं है, और मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं उसे जानता भी नहीं हूं। जबकि, रोहित के परिवार का कहना है कि दीपक नांदल ने फोन कर रोहित को दिल्ली से गुरुग्राम बुलाया था। दीपक ने ही फाजिलपुरिया से रोहित की दोस्ती कराई थी। रोहित की हत्या की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया नाम के युवक ने ली है। एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि फाजिलपुरिया को हमारे पैसे देने पड़ेंगे। अगर नहीं दिए, तो इस लड़ाई में बहुत लोग मारे जाएंगे। आखिरी में सुनील सरधानिया, दीपक नांदल और राव इंद्रजीत यादव का नाम लिखा है। हालांकि, दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता। इससे पहले 14 जुलाई को फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी सुनील सरधानिया ने ली थी। कहा गया था कि दीपक नांदल से 5 करोड़ रुपए के लेन-देन में फायरिंग की गई। बाद में फाजिलपुरिया ने कहा था कि मेरा किसी से कोई लेन-देन नहीं है। रोहित को लेकर की गई पोस्ट में 5 करोड़ का जिक्र नहीं है। सिर्फ पैसे देने की बात कही गई है। कथित पोस्ट, जिसमें हत्या की जिम्मेवारी ली गई... 3 पॉइंट में जानिए घटना कैसे हुई.... फाजिलपुरिया पर फायरिंग की भी सुनील ने जिम्मेवारी ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रोहित शौकीन हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया से जुड़ा हुआ था और फाइनेंस का काम देखता था। हत्या से कुछ दूरी पर ही फाजिलपुरिया का मकान भी है। 14 जुलाई को राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग हुई थी, तब एक कथित पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें राहुल फाजिलपुरिया को धमकी दी गई थी कि उनके 5 करोड़ रुपए लौटा दें। इस पोस्ट में दीपक नांदल और सुनील सरधानिया का नाम था। दीपक नांदल हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा है, और विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है। माना जा रहा है कि यह हत्या इसी वजह से हुई है। कथित पोस्ट में सुनील सरधानिया ने कहा था कि अगर दीपक नांदल के पैसे नहीं लौटाए तो फाजिलपुरिया के नजदीकियों को मारना शुरू कर दिया जाएगा। फायरिंग पर फाजिलपुरिया ने कहा था- मेरा कोई लेन-देन नहीं पैसों को लेकर जो पोस्ट सामने आई थी, उसके बाद फाजिलपुरिया ने कहा था कि मेरे ऊपर लेबल कंपनियों ने पैसा लगाया है। दीपक नांदल मेरा अच्छा दोस्त रहा है। हो सकता है मेरा काम अच्छा चल रहा हो, उसका नहीं। मेरे हर गाने का हर काम का एग्रीमेंट है। अगर उन्हें लगता है कि कुछ लेन-देन है तो वो सामने आएं, मीडिया के सामने आकर सबूत दें। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ गुरुग्राम में फायरिंग की यह खबर भी पढ़ें... हरियाणवी सिंगर पर ₹5 करोड़ के लिए फायरिंग हुई:पोस्ट में दावा, कहा- सिर्फ वॉर्निंग थी, 1 महीने का टाइम देते हैं, एक गिरफ्तार हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर 5 करोड़ रुपए के लेन-देन को लेकर फायरिंग करने का दावा किया गया है। सुनील सरधानिया नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली। उसने दावा किया कि फाजिलपुरिया ने रुपए लिए और जब सेलिब्रिटी बन गया तो फोन उठाना बंद कर दिया। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow