उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, पूरा गांव जमींदोज:पहाड़ से पानी और मलबा आया, 34 सेकेंड में घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत, 50 लापता

उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से खीर गंगा गांव बह गया है। घटना मंगलवार दोपहर 1.45 बजे की है। घटना के कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं। इनमें दिख रहा है कि पहाड़ी से बारिश का पानी और मलबा आया और 34 सेकेंड में पूरा गांव बहा ले गया। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्या ने बताया कि अब तक 4 लोगों की मौत की खबर मिली है। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। कई लोगों के दबे होने की खबर है। धरावी गांव देहरादून से 218 किमी और गंगोत्री धाम से 10 किमी दूर है। रेस्क्यू टीम SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी मौके पर पहुंच गई है। पानी का सैलाब देख लोग चीखने लगे पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल दुकानें ध्वस्त हो चुकी हैं। यहां पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है। सीएम धामी ने कहा कि हम हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। तबाही को पहले और अब की फोटोज से समझिए बादल फटने का मंजर देखें 4 तस्वीरों में... अब मैप से समझिए घटनास्थल को... उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

Aug 5, 2025 - 16:36
 0
उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, पूरा गांव जमींदोज:पहाड़ से पानी और मलबा आया, 34 सेकेंड में घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत, 50 लापता
उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से खीर गंगा गांव बह गया है। घटना मंगलवार दोपहर 1.45 बजे की है। घटना के कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं। इनमें दिख रहा है कि पहाड़ी से बारिश का पानी और मलबा आया और 34 सेकेंड में पूरा गांव बहा ले गया। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्या ने बताया कि अब तक 4 लोगों की मौत की खबर मिली है। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। कई लोगों के दबे होने की खबर है। धरावी गांव देहरादून से 218 किमी और गंगोत्री धाम से 10 किमी दूर है। रेस्क्यू टीम SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी मौके पर पहुंच गई है। पानी का सैलाब देख लोग चीखने लगे पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल दुकानें ध्वस्त हो चुकी हैं। यहां पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है। सीएम धामी ने कहा कि हम हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। तबाही को पहले और अब की फोटोज से समझिए बादल फटने का मंजर देखें 4 तस्वीरों में... अब मैप से समझिए घटनास्थल को... उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow