वो मेरी आखिरी डॉक्टर, लिखकर इंजीनियर का सुसाइड:आगरा के होटल में मिला शव; लिखा-13 दिन का ड्रामा मत करना, भाई-भाभी दुबई में प्रोफेसर

मेरे मरने के बाद 13 दिन का ड्रामा मत करना। घर पर सबको बुलाओ, फिर 13 दिन तक का ड्रामा करो। मैं जैसे गायब हूं, वैसे ही रहने दो। मैं उसका पहला मरीज और वो मेरी आखिरी डॉक्टर है। मेरे शव को परिवार और रिश्तेदारों को न दें। दान कर दें या फिर मेडिकल स्टूडेंट को दे दिया जाए। अंगदान कर दिए जाएं, जिसे डॉक्टरों की पढ़ाई के लिए काम में लाया जा सके। मैं गायब हो सकता हूं, लेकिन मेरा शरीर नहीं। मेरठ के इंजीनियर रोहित कुमार (30) ने सुसाइड नोट में ये बातें लिखी हैं। आगरा के एक होटल में सोमवार रात उनका शव मिला। इंजीनियर ने सुसाइड नोट में एक महिला डॉक्टर का नाम और नंबर भी लिखा है। रोहित के पास से एक पेन ड्राइव मिला, जिसमें सुसाइड नोट और उसके पिता का मोबाइल नंबर भी था। जिससे उसकी पहचान हो पाई। अभी सुसाइड करने की वजह का पता नहीं चल पाया है। अब पढ़िए पूरा मामला मेरठ के शिवरामपुरम के गोलाबाद निवासी इंजीनियर रोहित ने रविवार शाम शाहगंज के पंचकुइयां स्थित होटल खुबसरस में कमरा बुक किया। होटलकर्मियों ने उन्हें कमरा नंबर 204 दिया था। रात में वह बाहर जाने के बाद फिर से कमरे में आ गए। इसके बाद बाहर नहीं निकले। सोमवार सुबह होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। देखा तो इंजीनियर का शव पंखे पर फंदे से लटक रहा था। यहां फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। देखा बेड पर एक पेन ड्राइव पड़ा था। पैन ड्राइव में मिला सुसाइड नोट एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया- कमरे में एक पैन ड्राइव में सुसाइड नोट मिला है। जो कि पीडीएफ फार्मेट में है। इसमें एनएन मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर का नाम और नंबर लिखा था। जो कि अब दूसरे जिले में है। सुसाइड की वजह की तलाश की जा रही है। भाई-भाभी दुबई में प्रोफेसर; पिता विजिलेंस डिपार्टमेंट से रिटायर रोहित के पिता सलेंख चंद विजिलेंस डिपार्टमेंट से 5 साल पहले रिटायर्ड हैं। परिवार में रोहित के अलावा एक भाई और दो बहनें हैं। भाई और उसकी पत्नी दुबई में प्रोफेसर हैं। जबकि दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। रोहित की मां का करीब 2 साल पहले देहांत हो गया था। तब से वो घर पर ही था। उसकी शादी नहीं हुई थी। जॉब नहीं लगने से डिप्रेशन में था रोहित बताया गया कि रोहित ने गाजियाबाद से इंजीनियरिंग की थी। जॉब न लग पाने के कारण वह काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था। इस बात को लेकर रोहित की पिता सलेख चंद से अक्सर नोकझोंक हुआ करती थी। रोहित ने काफी प्रयास किया लेकिन जॉब नहीं लग पा रही थी। लगभग एक महीने पहले रोहित का पिता से फिर एक बार विवाद हुआ। इस बार रोहित ने घर छोड़ दिया। पिता ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि रोहित अपना मोबाइल तक साथ नहीं ले गया है तो वह परेशान हो गए। --------------------- ये खबर भी पढ़ें... लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी फंदे से लटकी; 6 महीने पहले शादी हुई थी, पिता बोले- बेटी को मारकर टांगा गया लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पति ने नौकर की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा। दोनों की 6 महीने पहले शादी हुई थी। महिला के पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- मेरी बेटी को मारकर फंदे पर टांग दिया है, जिससे यह सुसाइड लगे। घटना रविवार रात आठ बजे की है। पढ़िए पूरी खबर

Aug 5, 2025 - 16:40
 0
वो मेरी आखिरी डॉक्टर, लिखकर इंजीनियर का सुसाइड:आगरा के होटल में मिला शव; लिखा-13 दिन का ड्रामा मत करना, भाई-भाभी दुबई में प्रोफेसर
मेरे मरने के बाद 13 दिन का ड्रामा मत करना। घर पर सबको बुलाओ, फिर 13 दिन तक का ड्रामा करो। मैं जैसे गायब हूं, वैसे ही रहने दो। मैं उसका पहला मरीज और वो मेरी आखिरी डॉक्टर है। मेरे शव को परिवार और रिश्तेदारों को न दें। दान कर दें या फिर मेडिकल स्टूडेंट को दे दिया जाए। अंगदान कर दिए जाएं, जिसे डॉक्टरों की पढ़ाई के लिए काम में लाया जा सके। मैं गायब हो सकता हूं, लेकिन मेरा शरीर नहीं। मेरठ के इंजीनियर रोहित कुमार (30) ने सुसाइड नोट में ये बातें लिखी हैं। आगरा के एक होटल में सोमवार रात उनका शव मिला। इंजीनियर ने सुसाइड नोट में एक महिला डॉक्टर का नाम और नंबर भी लिखा है। रोहित के पास से एक पेन ड्राइव मिला, जिसमें सुसाइड नोट और उसके पिता का मोबाइल नंबर भी था। जिससे उसकी पहचान हो पाई। अभी सुसाइड करने की वजह का पता नहीं चल पाया है। अब पढ़िए पूरा मामला मेरठ के शिवरामपुरम के गोलाबाद निवासी इंजीनियर रोहित ने रविवार शाम शाहगंज के पंचकुइयां स्थित होटल खुबसरस में कमरा बुक किया। होटलकर्मियों ने उन्हें कमरा नंबर 204 दिया था। रात में वह बाहर जाने के बाद फिर से कमरे में आ गए। इसके बाद बाहर नहीं निकले। सोमवार सुबह होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। देखा तो इंजीनियर का शव पंखे पर फंदे से लटक रहा था। यहां फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। देखा बेड पर एक पेन ड्राइव पड़ा था। पैन ड्राइव में मिला सुसाइड नोट एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया- कमरे में एक पैन ड्राइव में सुसाइड नोट मिला है। जो कि पीडीएफ फार्मेट में है। इसमें एनएन मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर का नाम और नंबर लिखा था। जो कि अब दूसरे जिले में है। सुसाइड की वजह की तलाश की जा रही है। भाई-भाभी दुबई में प्रोफेसर; पिता विजिलेंस डिपार्टमेंट से रिटायर रोहित के पिता सलेंख चंद विजिलेंस डिपार्टमेंट से 5 साल पहले रिटायर्ड हैं। परिवार में रोहित के अलावा एक भाई और दो बहनें हैं। भाई और उसकी पत्नी दुबई में प्रोफेसर हैं। जबकि दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। रोहित की मां का करीब 2 साल पहले देहांत हो गया था। तब से वो घर पर ही था। उसकी शादी नहीं हुई थी। जॉब नहीं लगने से डिप्रेशन में था रोहित बताया गया कि रोहित ने गाजियाबाद से इंजीनियरिंग की थी। जॉब न लग पाने के कारण वह काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था। इस बात को लेकर रोहित की पिता सलेख चंद से अक्सर नोकझोंक हुआ करती थी। रोहित ने काफी प्रयास किया लेकिन जॉब नहीं लग पा रही थी। लगभग एक महीने पहले रोहित का पिता से फिर एक बार विवाद हुआ। इस बार रोहित ने घर छोड़ दिया। पिता ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि रोहित अपना मोबाइल तक साथ नहीं ले गया है तो वह परेशान हो गए। --------------------- ये खबर भी पढ़ें... लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी फंदे से लटकी; 6 महीने पहले शादी हुई थी, पिता बोले- बेटी को मारकर टांगा गया लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पति ने नौकर की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा। दोनों की 6 महीने पहले शादी हुई थी। महिला के पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- मेरी बेटी को मारकर फंदे पर टांग दिया है, जिससे यह सुसाइड लगे। घटना रविवार रात आठ बजे की है। पढ़िए पूरी खबर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow