केजरीवाल पर सवाल पूछने पर युवक को थप्पड़ जड़ा:गुजरात AAP प्रदेश अध्यक्ष की सभा की घटना, भाषण के दौरान युवक मंच पर आ पहुंचा था

गुजरात के मोरबी में आम आदमी पार्टी (AAP) की सभा में अरविंद केजरीवाल पर सवाल पूछने पर एक युवक को पार्टी के कथित कार्यकर्ता ने थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना सोमवार को मोरबी में हुई। यहां 'गुजरात जोड़ो अभियान' के तरत AAP के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी की सभा हो रही थी। ईशुदान सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक स्थानीय युवक मंच पर आ गया। उसने माइक्रोफोन पर अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में AAP के शासन पर सवाल पूछने की कोशिश की। इसी दौरान मंच पर पार्टी नेताओं के साथ मौजूद एक शख्स ने युवक से माइक्रोफोन छीन कर उसे थप्पड़ जड़ दिया। विवाद होने के बाद युवक को सवा पूछने का मौका दिया गया। उसने ये 3 सवाल किए... ईशुदान गढ़वी ने युवक के सवालों के ये जवाब दिया.... थप्पड़ कांड को ईशुदान ने बताया भाजपा की साजिश सभा में हंगामा मचने के बाद ईशुदान गढ़वी ने कहा- इस घटना के पीछे भाजपा नेताओं की साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा- भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं ने अपने सहयोगियों को भेजकर हमारी सभा में खलल डालने की कोशिश की। उन्होंने आगे कहा कि विसावदर जैसी स्थिति की आशंका से भाजपा ने आप की जनसभा को बाधित करने की दुर्भावनापूर्ण मंशा अपनाई है। थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति AAP का कार्यकर्ता नहीं: गढ़वी गढ़वी ने यह भी दावा किया कि उन्हें थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति AAP का कार्यकर्ता नहीं है। उन्होंने इस घटना को भाजपा और मुख्यमंत्री की निम्नस्तरीय राजनीति बताया। गढ़वी ने यह भी कहा कि गुजरात भर में आप की 2000 से ज्यादा जनसभाएं हो रही हैं और इन सभाओं ने भाजपा ने भय का माहौल बना दिया है। उन्होंने कहा कि यह आप की छवि खराब करने की साजिश हो सकती है। AAP किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि हम गरीबों, वंचितों, शोषितों और बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाते रहेंगे आम सभा में आमने-सामने आए ये दो युवक कौन हैं? मोरबी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी की सभा में सवाल पूछन वाले युवक का नाम भारत डायाभाई फुल्टारिया सामने आया है। डायाभाई मोरबी में नानी कैनाल रोड, उपासना पैलेस में रहते हैं। इस घटना में सवाल पूछने गए युवक से माइक छीनने और उसे थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति का नाम अश्विन पटेल (एके) बताया जा रहा है। हालांकि, इस बारे में मोरबी जिला आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष महादेवभाई पटेल ने कहा कि वह थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को नहीं जानते और वह आम आदमी पार्टी का सदस्य नहीं है। ----------------------------- आम आदमी पार्टी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... गुजरात के मोडासा में AAP की किसान-पशुपालक महापंचायत:केजरीवाल बोले- ये अमीरों की सरकार है, ये अदाणी की सरकार है, गुजरात के मोडासा शहर में आज आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा विशाल किसान-पशुपालक महापंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी गुजरात पहुंचे। दोनों नेताओं ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि AAP किसानों-पशुपालकों का पूरा साथ देगी। पूरी खबर पढ़ें...

Aug 5, 2025 - 16:45
 0
केजरीवाल पर सवाल पूछने पर युवक को थप्पड़ जड़ा:गुजरात AAP प्रदेश अध्यक्ष की सभा की घटना, भाषण के दौरान युवक मंच पर आ पहुंचा था
गुजरात के मोरबी में आम आदमी पार्टी (AAP) की सभा में अरविंद केजरीवाल पर सवाल पूछने पर एक युवक को पार्टी के कथित कार्यकर्ता ने थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना सोमवार को मोरबी में हुई। यहां 'गुजरात जोड़ो अभियान' के तरत AAP के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी की सभा हो रही थी। ईशुदान सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक स्थानीय युवक मंच पर आ गया। उसने माइक्रोफोन पर अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में AAP के शासन पर सवाल पूछने की कोशिश की। इसी दौरान मंच पर पार्टी नेताओं के साथ मौजूद एक शख्स ने युवक से माइक्रोफोन छीन कर उसे थप्पड़ जड़ दिया। विवाद होने के बाद युवक को सवा पूछने का मौका दिया गया। उसने ये 3 सवाल किए... ईशुदान गढ़वी ने युवक के सवालों के ये जवाब दिया.... थप्पड़ कांड को ईशुदान ने बताया भाजपा की साजिश सभा में हंगामा मचने के बाद ईशुदान गढ़वी ने कहा- इस घटना के पीछे भाजपा नेताओं की साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा- भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं ने अपने सहयोगियों को भेजकर हमारी सभा में खलल डालने की कोशिश की। उन्होंने आगे कहा कि विसावदर जैसी स्थिति की आशंका से भाजपा ने आप की जनसभा को बाधित करने की दुर्भावनापूर्ण मंशा अपनाई है। थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति AAP का कार्यकर्ता नहीं: गढ़वी गढ़वी ने यह भी दावा किया कि उन्हें थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति AAP का कार्यकर्ता नहीं है। उन्होंने इस घटना को भाजपा और मुख्यमंत्री की निम्नस्तरीय राजनीति बताया। गढ़वी ने यह भी कहा कि गुजरात भर में आप की 2000 से ज्यादा जनसभाएं हो रही हैं और इन सभाओं ने भाजपा ने भय का माहौल बना दिया है। उन्होंने कहा कि यह आप की छवि खराब करने की साजिश हो सकती है। AAP किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि हम गरीबों, वंचितों, शोषितों और बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाते रहेंगे आम सभा में आमने-सामने आए ये दो युवक कौन हैं? मोरबी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी की सभा में सवाल पूछन वाले युवक का नाम भारत डायाभाई फुल्टारिया सामने आया है। डायाभाई मोरबी में नानी कैनाल रोड, उपासना पैलेस में रहते हैं। इस घटना में सवाल पूछने गए युवक से माइक छीनने और उसे थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति का नाम अश्विन पटेल (एके) बताया जा रहा है। हालांकि, इस बारे में मोरबी जिला आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष महादेवभाई पटेल ने कहा कि वह थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को नहीं जानते और वह आम आदमी पार्टी का सदस्य नहीं है। ----------------------------- आम आदमी पार्टी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... गुजरात के मोडासा में AAP की किसान-पशुपालक महापंचायत:केजरीवाल बोले- ये अमीरों की सरकार है, ये अदाणी की सरकार है, गुजरात के मोडासा शहर में आज आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा विशाल किसान-पशुपालक महापंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी गुजरात पहुंचे। दोनों नेताओं ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि AAP किसानों-पशुपालकों का पूरा साथ देगी। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow