बस से उतर रहा था शख्स, तभी जल्दबाजी में ड्राइवर ने बंद कर दिया दरवाजा, तभी हुआ ऐसा हादसा!
दिल्ली में एक समय ब्लू लाइन बसों का खौफ था. तब आए दिन खतरनाक एक्सीडेंट होते रहते थे. लेकिन धीरे-धीरे वो बसें सड़कों से गायब हो गईं और सीएनजी वाली सरकारी बसें सड़कों पर दनादन चलने लगीं. इन बसों में ऑटोमेटिक दरवाजा भी होता है, जिससे ड्राइवर बैठे-बैठे पैसेंजर के उतरने के बाद बंद कर देता है. लेकिन एक शख्स इस चक्कर में बहुत बुरे तरीके से फंस गया. वो शख्स जैसे ही नीचे उतरने की कोशिश करने लगा, बस का दरवाजा बंद हो गया. उस शख्स का एक पैर गेट में ही फंस गया. ये हादसा तब हुआ, जब ड्राइवर ने जल्दबाजी में गेट बंद कर दिया.

What's Your Reaction?






