बैरिंग स्कूल ने चलाया पौधारोपण अभियान
शहर और गावों के क्षेत्र में वृक्ष घटते जा रहा है। इसी पर अजनाला के बैरिंग स्कूल ने पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान में विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल, एसडीएम अजनाला अरविंदर सिंह अरोड़ा, तहसीलदार अजनाला गुरमुख सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। उन्होंने इस पहल का समर्थन करने को फलों के 200 पौधे दान किए। राइट रेवरेंड मनोज चरन बिशप डायोसिस ऑफ अमृतसर चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया और ऐक्टिंग डेप्युटी मॉडरेटर चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया द्वारा शुरू किए पौधारोपण अभियान में स्कूल के छोटे बच्चों ने भी भाग लिया। इस मौके पर बिशप मनोज चरन ने बच्चों के साथ पौधे लगाए। इस मौके पर डेनियल बी दास, डॉ. डैरिक, रेवरेंड मार्कस मसीह, बिशप चैपलिन, जसपाल सिंह ढिल्लों, गीता गिल समेत कई लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






