बड़ा श्री हनुमान मंदिर को मोतियों से सजाया
सावन के मंगलवार को हनुमान के बड़ा श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जी का कलियों, मोतियों से श्रृंगार किया। मंगलवार होने के कारण लोगों का तांता लगा रहा। बाद दोपहर मंदिर कमेटी और संगत के सहयोग से किए श्रृंगार के बाद पंडितों ने आरती उतारी और पूजा अर्चना की। इसी दौरान सारे मंदिर के रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया। इस मौके पर शहर के कई भक्तजन मौजूद रहे। वहीं भक्तों ने श्री हनुमान जी को फलों, मिठाई, पान समेत अन्य कई तरह का प्रसाद चढ़ाया। इसी दौरान माथा टेकने आए भक्तों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।

What's Your Reaction?






