भोलेनाथ का पीतल की श्रृंगी से किया महारुद्राभिषेक
रतन सिंह चौक स्थित कर्मपुरा के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण में सावन मंगलवार को बाबा भोलेनाथ का महा रुद्राभिषेक कराया गया। कमेटी प्रधान सोहन लाल शास्त्री की अध्यक्षता में करवाए महारुद्राभिषेक में पंडित नीलकंठ शास्त्री और रवि शास्त्री के मिलकर महादेव का मंत्रोच्चारण किया। सबसे पहले पंडितों ने नवग्रह पूजन करके महादेव के नामों का अध्ययन किया। इसके बाद मंदिर कमेटी और इलाके के लोगों ने मिलकर महादेव का दूध, दही, देसी घी, शक्कर, शहद और गंगाजल से महाभिषेक किया। सुबह 11:30 से लेकर 2 बजे तक चली पूजा में पंडितों ने 10 हजार 101 मंत्रों का जाप किया। वहीं भक्तों ने पीतल की श्रृंगी में दूध भरकर चढ़ाया। इसी दौरान महिलाओं की ओर से बाबा भोलेनाथ का गुणगान किया गया। मंदिर कमेटी की ओर से खीर पूड़े का प्रसाद बनाकर बाबा भोलेनाथ को भोग लगाकर प्रसाद के रूप में बांटा। अंत में भंडारा भी लगाया गया। इस मौके पर विशाल परमार, करतार सिंह नाहर, रिंकू भाटिया, दिनेश चावला, रवि शंकर, लाल चंद, शिव, राकेश, गोनू महाजन, अमित चड्ढा, सुमित, प्रदीप समेत कई भक्तजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






