माता लाल देवी मंदिर में श्री दुर्गा स्तुति पाठ
रानी का बाग स्थित माता लाल देवी मंदिर में सावन मंगलवार को महिलाओं द्वारा संगीतमय धुन पर श्री दुर्गा स्तुति के पाठ किए गए। मंदिर कमेटी की अध्यक्षता में सुबह 11 से लेकर 2 बजे तक संगीतमय पाठ के बाद भजन संकीर्तन भी किया गया। सुंदर मंच पर मां भगवती समेत माता लाल भवानी का चित्रपट रखा गया था। श्री दुर्गा स्तुति के पाठ शुरू करने से पहले श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। पाठ के बाद भजन मंडलियों की ओर से महामाई का गुणगान किया गया। इसी दौरान माता लाल देवी जी को सावन के झूले भी झूलाए। मंदिर कमेटी की ओर से भंडारा लगाया जिसे संगत ने पंगत में बैठकर ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






