मेडिकल स्टोर पर नकाबपोशों ने तेजधार हथियारों से किया हमला, दो भाई घायल
थाना सदर के अधीन आते फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित बाबा दीप सिंह कालोनी में मेडिकल स्टोर पर कुछ हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावर मुंह ढककर दुकान पर आए थे। घटना के दौरान दुकान पर दुकानदार अपने भाई के साथ बैठा हुआ था। हमलावरों ने ताबड़तोड़ उन पर हमले किए, जिसमें दोनों भाई घायल हो गए। एक के हाथ पर चोट लगी है, जबकि एक का दांत टूट गया है। उक्त सारी घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पीडितों ने इस घटना की शिकायत तुरंत 112 पर भी की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना सोमवार रात की है। फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सतगुरु मेडिकल स्टोर के मालिक अरुणदीप का कहना है कि सोमवार की रात 9.43 बजे के करीब नकाबपोश हमलावर हथियारों से लैस होकर आए और आते ही दुकान में उन्होंने तोड़फोड़ शुरु कर दी। जिस समय हमला हुआ, उस समय दुकान में वह और उसका भाई था। दोनों पर हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला किया, जिसमें उसके भाई के काफी चोटें लगी है। साथ ही उसके हाथ पर भी चोट आई है। उसके हाथ में गंभीर चोट की वजह से टांगे लगाने पड़े है। उन्होंने बताया कि पुलिस को उन्होंने शिकायत कर दी थी। मंगलवार को उनके पास पुलिस मुलाजिम पहुंचे थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। अरुणदीप का कहना है कि हमलावरों ने दुकान से कोई लूट नहीं की। शायद किसी ने रंजिश के चलते ही उनकी दुकान पर हमला किया है। थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर हरसंदीप सिंह का कहना है कि इस मामले की शिकायत उनके पास आई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीडितों ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है और उस एंगल से भी जांच की जा रही है। जल्द ही हमलावरों की पहचान कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?






