भवंस एसएल स्कूल में साइंस, टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला
भवंस एसएल पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के लिए एसटीईएम (साईंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमेटिक्स) शिक्षा विशेषज्ञ वार्ता पर सीबीएसई ज़िला स्तरीय विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षण पद्धतियों को बेहतर बनाना और कक्षा में व्यावहारिक, पूछताछ आधारित शिक्षण रणनीतियों को एकीकृत करना था। कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद एक उद्घाटन सत्र हुआ जहां डायरेक्टर डॉ. अनीता भल्ला ने मुख्यातिथि जीएनडीयू डिपार्टमेंट अॉफ फिजीक्स के प्रो. डॉ. अतुल खन्ना, असिस्टेंट प्रो. डॉ. हरप्रीत सिंह, जीएनडीयू डिपार्टमेंट अॉफ कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रो. डॉ. अनिल कुमार और विशेषातिथि श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल सहायक प्राध्यापक विनोदिता सांख्यान का स्कूल प्रबंधन की ओर से पादप अर्पण के साथ स्वागत किया।

What's Your Reaction?






