स्थापना दिवस पर पावन रसोई ने 100 की बजाय 200 लोगों को बांटा लंगर
बटाला रोड स्थित एक अस्पताल परिसर में पावन रसोई का स्थापना दिवस मनाया गया। पावन संस्था के प्रमुख सेवादार भाई अवतार सिंह द्वारा चलाई जा रही उक्त पावन रसोई की शुरूआत अगस्त 2021 में की गई थी। उक्त रसोई के तहत मात्र 10 रुपए की पर्ची पर दोपहर एक बजे से 2 बजे तक प्रतिदिन 100 लोगों को लंगर छकाया जाता है। जरुरतमंदों को परोसे जाने वाले भोजन में चावल-दाल, रोटी-सब्जी , एक मिष्ठान इत्यादि पकवान शामिल होते हैं लेकिन इस पावन रसोई के स्थापना दिवस के मौके पर लोगों में राजमा-चावल, मिक्स सब्जी-रोटी, रायता के साथ-साथ खीर भी परोसी गई। यही नहीं प्रतिदिन 100 लोगों को भोजन परोसा जाता है लेकिन स्थापना दिवस के मौके पर पावन रसोई में से 200 लोगों को भोजन परोसा गया। स्थापना दिवस के मौके पर भोजन परोसने से पहले मर्यादा के तहत प्रम्ुख सेवादार भाई अवतार सिंह द्वारा अरदास भी की गई। अरदास में अस्पताल के एमडी डा. गुरविंदर सिंह एवं डा. हरप्रीत कौर, रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान गुरमीत सिंह हीरा, संजीव रामपाल भी विशेष तौर से शामिल हुए। समस्त पदाधिकारियों ने न सिर्फ लोगों में लंगर बांटा बल्कि उनके साथ आज लंगर भी छका।

What's Your Reaction?






