जड़ी-बूटी दिवस पर 500 पौधे बांटे
महिला पतंजलि योग समिति की ओर से बुधवार को आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन किया गया। इसमें गिलोय, तुलसी, एलोवेरा अश्वगंधा, आंवला एवं नीम के लगभग 500 औषधीय पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर राज्य प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति सीमा शंगारी ने बताया कि वर्तमान में आयुर्वेद को विश्व पटल पर वैज्ञानिक शोध के साथ सर्वाधिक प्रचलित एवं प्रतिष्ठापित करने का गौरव आचार्य को जाता है एवं पतंजलि के विभिन्न सेवा परिसरों मे आचार्य जी का बहुत बड़ा तप निहित है व उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन लोकहित में समर्पित किया हुआ। यहां किरण चड्ढा, अनीता द्विवेदी, समिता कपूर, सरोज बाला, सुधा जैन, पम्मी वर्मा, सुनीता गुप्ता, पूनम, रेखा, सुनीता कोहली, कुसुम गुप्ता, मनु, संगीता शर्मा, संगीता चोपड़ा, कमलेश वर्मा, सुमन वर्मा, क्षमा, गुलशन कोहली, अंजू शर्मा, पिंकी बेदी व अन्य मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?






