महाजन सभा ने पर्यावरण के बुरे प्रभाव को लेकर किया जागरूक
जालंधर| महाजन सभा जालंधर की महिला शाखा की सोनिया और सारिका ने छात्राओं को पॉलीथीन बैग और पर्यावरण पर हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया। बुधवार को छात्राओं ने पॉलीथीन बैग का उपयोग न करने की शपथ ली। ऊषा महाजन ने उन्हें पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए योग सिखाया। इस मौके पर अलका और गीता भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






